देश में इजरायली कंपनी पेगासस (Israel, Pegasus) के जरिए निगरानी करने, जासूसी और सर्विलेंस (Spy and surveillance) करने की खबर का भारत सरकार ने खंडन किया है. भारत सरकार (Indian Government) ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि भारत अपने नागरिकों के निजता के अधिकारों की रक्षा करने को प्रतिबद्ध है. सरकार का कहना है कि यह भारतीय लोकतंत्र (Democracy) की छवि को धूमिल करने का प्रयास है और सरकारी निगरानी के आरोपों का कोई ठोस आधार नहीं है.
भारत सरकार ने कहा कि इस प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए, पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल, 2019 और आईटी नियम, 2021 को भी पेश किया है, ताकि सभी के निजी डेटा की रक्षा की जा सके और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूजर्स को सशक्त बनाया जा सके.
यह भी पढ़ें: Phone Hacked: मंत्रियों, जज और 40 पत्रकारों की हुई जासूसी, Pegasus के जरिए सरकार की 'नजर'!