अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बीच जल्द ही मुलाकात होने वाली है. व्हाइट हाउस के मुताबिक राष्ट्रपति जो बाइडेन 24 सितंबर को PM मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे. अधिकारी ने बताया कि 23 सितंबर को गुरूवार के दिन अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. PM मोदी और जो बाइडेन के बीच ये पहली बैठक होगी. इसी साल जनवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन और PM मोदी कई मौकों पर वर्चुअली बात कर चुके हैं, लेकिन ये पहली बार होगा जब दोनों के बीच बैठक होगी.
यह भी पढ़ें: India के साथ दशकों पुराना विवाद सुलझाने के लिए UN पहुंचा बांग्लादेश
अमेरिकी राष्ट्रपति के साप्ताहिक कार्यक्रम के अनुसार 24 सितंबर, शुक्रवार को ही बाइडेन प्रधानमंत्री मोदी, जापान के प्रधानमंत्री योशिहिडे सुगा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ व्हाइट हाउस में पहली बार व्यक्तिगत रूप से क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे.