लद्दाख में LAC पर पिछले साल के अप्रैल से ही जारी तनातनी के बीच शनिवार को भारत (India) और चीन (China) के कोर कमांडर लेवल की वार्ता हुई, दोनों देशों के बीच इस स्तर की ये 12वीं वार्ता थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बातचीत में गोगरा, हॉट स्प्रिंग्स से डी एस्केलेशन पर विस्तार से चर्चा हुई. LAC पर चीन की ओर ओल्डी में हुई ये मैराथन बैठक 9 घंटे तक चली. पिछले दिनों एलएसी विवाद को खत्म करने के लिए चीन की ओर से इस बातचीत को लेकर 26 जुलाई के दिन का सुझाव आया था, लेकिन करगिल विजय दिवस के चलते भारत ने इस इसे खारिज कर दिया था. बाद में बातचीत के लिए 31 जुलाई की तारीख तय की गई .
बता दें कि पिछले साल अप्रैल से ही दोनों देशों के बीच एलएसी पर तनावपूर्ण हालात बने रहे हैं, और कई दौर की बातचीत के बावजूद तनाव में खास कमी देखने को नहीं मिली. गोगरा समेत कई ऐसे प्वाइंट्स हैं जहां भारतीय सेना और PLA आमने सामने हैं. पिछले साल जून में गलवान घाटी में झड़प के बाद दोनों देशों के बीच कई महीनों तक वार्ताएं चली थी, जिसके बाद पैंगोंग झील के किनारों पर डिस-एंगजेमेंट हुआ था. हालांकि गोगरा और हॉट स्प्रिंग्स जैसे इलाकों में तनाव मौजूद है.