भारत और चीन (India-China) के बीच कायम आपसी मसलों को सुलझाने के लिए इस वीकेंड पर दोनों देशों के बीच बैठक हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैन्य स्तर की 11वें दौर की ये बैठक 9 अप्रैल को बुलाई जा सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक का मुख्य उद्देश्य गोगरा हाइट्स, CNC जंक्शन और डेप्सांग प्लेंस क्षेत्रों को लेकर चल रहे विवाद पर आपसी सहमति बनाना होगा. भारत और चीन के बीच पिछले साल अप्रैल-मई से चले आ रहे सीमा विवाद को सुलझाने के लिए कोर कमांडर लेवल की 10 बैठकें पहले ही हो चुकी हैं. इन्हीं बैठकों का नतीजा है कि इस साल फरवरी में दोनों देश पैंगोंग लेक एरिया से अपनी अपनी सेना हटाने को राजी हुए थे. अब प्रयास ये हैं कि दूसरे विवादित स्थानों को लेकर भी कायम मसलों को सुलझाने की दिशा में आगे बढ़ा जाए.