सोमवार को भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर पर आठवीं बार अपना कार्यभार संभाला. इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने भारत का ध्वज लगाया और सभा को संबोधित किया. तिरुमूर्ति ने इस मौके पर कहा, ''भारत विकासशील देशों की आवाज बनेगा और शांति स्थापित करने और शांति कायम रखने के लिए काम करेगा.'' तिरुमूर्ति ने इस मौके पर ये भी कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने में पीछे नहीं हटेगा. बता दें कि भारत के सुरक्षा परिषद में कार्यभार संभालने के बाद अमेरिका ने स्वागत किया है. अमेरिका के ब्यूरो ऑफ साउथ एंड सेंट्रल एशियन अफेयर्स ने ट्वीट किया कि दो पुराने दोस्तों के बीच रिश्तों को मजबूत करने के लिए नए साल में नया मौका आया है.