शुक्रवार को पूर्वी लद्दाख(Ladakh) के चुशुल सीमा पर भारत और चीन(India Vs China) के बीच 11वें दौर की कोर कमांडर स्तर की बातचीत हुई. ये बातचीत सुबह करीब साढ़े 10 बजे शुरू हुई और रात 10 बजे तक चली. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में भारतीय पक्ष ने गतिरोध वाले हिस्सों से जल्द से जल्द सैनिकों की वापसी पर जोर दिया. भारतीय पक्ष ने कहा कि इसके बगैर क्षेत्र में शांति मुमकिन नहीं. बैठक में भारतीय पक्ष की अगुआई लेह स्थित 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन कर रहे थे.
इससे पहले दोनों देशों के बीच 10वें दौर की बैठक 20 फरवरी को हुई थी जो करीब 16 घंटे चली थी और इससे 2 दिन पहले ही दोनों देश पैंगॉन्ग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों से अपने हथियारबंद सैनिकों को पीछे हटाने पर राजी हुए थे.