भारत और चीन (India and China) की सेना ने 12वें दौर की बातचीत पूरी कर ली है और पूर्वी लद्दाख (Ladakh Faceoff) में जारी गतिरोध और लंबित मुद्दों को सुलझाने पर दोनों की सहमति बनी है. हालांकि सेना की वापसी को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ है. सेना की तरफ से जारी साझा बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों में सीमा विवाद को लेकर गहराई से चर्चा हुई है और सैनिकों की वापसी पर भी बात हुई.
दोनों देशों के बीच आपसी समझ को बढ़ाने में मदद मिली. हालांकि हॉट स्प्रिंग और गोगला के इलाकों पर दोनों देश आगे के दौर में बात करेंगे. बता दें पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के 50 से 60 हजार सैनिक तैनात हैं. दोनों पक्षों ने ही 12वें दौर की बातचीत को रचनात्मक करार दिया है.
बाकी बचे मुद्दों को वर्तमान समझौतों और प्रोटोकॉल के मुताबिक तेज रफ्तार से हल करने को लेकर सहमत हुए. साथ ही बातचीत व वार्ता की गति बरकरार रखने पर भी सहमति जताई गई.
बता दें कि दोनों देशों के बीच 12वें दौर की बैठक 9 घंटों तक चली थी लेकिन नतीजे अनुमान के मुताबिक ही आए. हालांकि दोनों पक्षों ने सीमा तनाव घटाने, एक तरफा सैन्य कार्रवाई और एक-दूसरे को उकसाने जैसी कार्रवाई से बचने के उपायों पर सहमति बनी.
यह भी पढ़ें: Women In Army: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सेना में महिलाओं को स्थायी कमीशन दें, अर्जी न डालें