India-China Border: पूर्वी लद्दाख में LAC पर तनाव के बीच चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब खबर ये है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर (Eastern Ladakh Sector) के पास अवैध रूप से निर्माण कार्य शुरू किया है. रिपोर्ट के मुताबिक चीन काशगर, गार गुंसा और होतान में अपने मुख्य बेस से हटकर नए हाईवे और नई हवाई पट्टियों का निर्माण कर रहा है.
न्यूज़ एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि चीनी सेना ने नई बस्तियों के निर्माण के साथ मिसाइल रेजिमेंट सहित भारी हथियारों की भी तैनाती कर दी है, ताकि उन्हें अमेरिकी और अन्य सैटेलाइट्स से बचाया जा सके. हालांकि, इससे पहले दोनों देशों के बीच हाल ही में हुई बातचीत के दौरान भारत ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र के आसपास चीनी सैनिकों द्वारा किए जा रहे निर्माण पर चिंता व्यक्त की थी.
बता दें कि LAC पर चीन लगातार अपनी सैन्य ताकत में इजाफा कर रहा है. पिछले साल की सर्दियों की तुलना में चीनी सेना रहने की व्यवस्था, सड़क संपर्क समेत कई मामलों को लेकर बेहतर स्थिति में है.