गुरुवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से 75 मिनट तक बातचीत की. पैंगोंग झील क्षेत्र से दोनों तरफ की सेना के पीछे हटने के बाद एस जयशंकर ने जोर देकर कहा कि अब दोनों पक्षों को पूर्वी लद्दाख में LAC के साथ और भी बचे मुद्दों को भी जल्दी से सुलझाना चाहिए. जयशंकर ने कहा कि दोनों पक्ष सीमा पर तैनात सैनिकों की संख्या घटाने पर विचार कर सकते हैं तभी इलाके में तनाव कम होगा. बता दें शंघाई सहयोग संगठन की बैठक से इतर पिछले साल 10 सितंबर को जयशंकर और वांग यी के बीच पांच सूत्रीय समझौता हुआ था. इसमें सेनाओं को तत्काल पीछे हटाना, तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयों से बचना, सीमा प्रबंधन पर सभी समझौतों व प्रोटोकाल का अनुपालन और एलएसी पर शांति बहाल करने के लिए कदम उठाना शामिल था.