पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों से भारत और चीन की सेना की वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इंडियन आर्मी के सूत्रों ने बताया कि पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों से सैनिकों की वापसी, अस्त्र-शस्त्रों और दूसरे सैन्य साजो-सामान के अलावा बंकरों, तंबुओं और अस्थायी निर्माण को हटाने का काम गुरुवार को पूरा हो गया. अब भारतीय सैनिक एक तय दुरी तक पीछे लौट आए हैं खबरों के मुताबिक अब शनिवार को भारत और चीन की सेनाओं के बीच फिर एक कॉर्प्स कमांडर स्तरीय वार्ता का आयोजन होगा. इस बातचीत में दोनों पक्ष पूर्वी लद्दाख में संघर्ष के तीन बिंदुओं से पीछे हटने पर वार्ता करेंगे. इन तीन बिंदुओं में गोगरा, हॉट स्प्रिंग और डेपसांग शामिल हैं.