पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग लेक पर विवाद निपटने के बाद अब भारत औऱ चीन के सैन्य कमांडरों की बैठक शनिवार को होगी. ये बैठक एलएसी पर चीनी सीमा में मोल्डो में होगी. इस बैठक में डेपसांग और हॉट स्प्रिंग के मुद्दे पर चर्चा होने के आसार है. बता दें कि पूर्वी लद्दाख में करीब 9 महीने तक चले तनाव के बाद बीते 10 फरवरी को ही दोनों देशों की सेनाओं ने पैंगोंग लेक पर डिसएंगेजमेंट की प्रक्रिया शुरू की थी. शुक्रवार को ये प्रक्रिया पूरी हो गई. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में बयान दिया था कि आपसी समझौते के बाद दोनों सेनाएं अपनी जगह पर जाएंगी और भारत ने इसमें कुछ नहीं खोया है. राजनाथ सिंह ने दूसरे विवादित जगहों पर भी बातचीत का इशारा किया था.