BJP नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने कहा कि अगर चीन भारतीय क्षेत्र (India-China) को खाली नहीं करता है और 1993 के समझौते के तहत वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी LAC पर वापस नहीं जाता है, तो भारत को उससे युद्ध (war) करना चाहिये. शनिवार को हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि भारत को चीन के साथ केवल सीमा विवाद को सुलझाने पर ध्यान देना चाहिए और हांगकांग, ताइवान व तिब्बत के बारे में बात करके पड़ोसी देश को 'उकसाना' नहीं चाहिए. स्वामी ने कहा कि अन्य मुद्दों के बारे में बात करने से स्थिति और बिगड़ेगी.
BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि हमें तब तक चीनियों के साथ युद्ध की आवश्यकता है जब तक कि वे स्वेच्छा से पीछे हटने के लिए सहमत न हों. चीन को यह सबक सिखाएं कि हम अब 1962 का भारत नहीं रहे.
यह भी पढ़ें: Jallianwala Bagh Memorial का नया स्वरूप राष्ट्र को समर्पित, प्रधानमंत्री ने किया बलिदानियों को याद