Taliban New Government: तालिबानी सरकार पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए भारत सरकार ने कहा है कि वो अफगानिस्तान की नई सरकार को एक व्यवस्था यानी डिस्पेंसेशन से ज्यादा कुछ नहीं मानते हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मुद्दे पर आधिकारिक बयान देते हुए शनिवार को कहा कि भारत इस सरकार में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व ना होने की वजह से भी चिंतित है. इसके अलावा उन्होंने अफगानिस्तान में महिलाओं और अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर भी चिंता जाहिर की.
जयशंकर ने जोर देकर कहा कि भारत स्पष्ट रूप से चाहता है कि अफगानिस्तान की धरती का आतंकवाद के लिए इस्तेमाल ना हो पाए. इसको लेकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया से संयुक्त राष्ट्र के 2593 विधेयक को लागू करने को लेकर चर्चा की है. UN का ये विधेयक किसी भी देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने से रोकने पर जोर देता है.
ये भी पढ़ें: अमेरिका के 'वॉर ऑन टेरर' का लेखा जोखा, देखें कितना रहा सफल