आखिरकार भारत ने इतिहास रच ही दिया. गुरुवार की सुबह भारत ने कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज़ का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया. देश ने वैक्सीनेशन शुरू करने के 279 दिन के भीतर या यूं कहे 9 महीने में यह उपलब्धि हासिल की है. खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके देश को इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने संदेश में लिखा-बधाई हो भारत! दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के समर्थ नेतृत्व का यह प्रतिफल है.
Vaccination Update: कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज़ के सफर को समझें
दूसरी तरफ राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ आरएस शर्मा ने बताया कि हम प्रति सेकंड 700 टीकाकरण कर रहे हैं. यह पता लगाना थोड़ा मुश्किल होगा कि '100 करोड़वां' लाभार्थी कौन होगा? वैसे सरकारी पोर्टल को-विन के मुताबिक देश में 75 प्रतिशत वयस्कों को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है जबकि 31 प्रतिशत आबादी को दोनों खुराक लग चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने कहा कि 100 करोड़ खुराक लगाने के बाद हम मिशन के तहत सुनिश्चित करेंगे कि जिन्हें पहली खुराक लग चुकी हैं उन्हें दूसरी खुराक भी लगे ताकि कोविड-19 से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.