Record Vaccination: शुक्रवार 17 सितंबर को भारत ने एक दिन में 2.5 करोड़ से अधिक कोरोना के टीके (Corona Vaccination) लगाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है. इससे पहले ये रिकॉर्ड चीन के नाम था, जब उसने 24 जून 2021 को एक दिन में 2.474 करोड़ कोरोना टीके लगाए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandavia) ने शुक्रवार देर रात ट्वीट कर कहा- बधाई भारत, पीएम मोदी के जन्मदिवस पर भारत ने आज इतिहास रच दिया है. 2.50 करोड़ से अधिक टीके लगा कर देश और विश्व के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय लिखा है.'
कोविन पोर्टल (Cowin) के मुताबिक देश में शनिवार सुबह तक कुल 79 करोड़ 37 लाख से ज्यादा टीकाकरण हो चुका है. जिसमें 59 करोड़ 60 लाख से ज्यादा पहली डोज है जबकि 19 करोड़ 76 लाख से ज्यादा लोगों को डबल डोज़ लग चुकी है.
एक दिन में 2.5 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज़, ये आंकड़ा 123 देशों की कुल आबादी से भी ज्यादा है. ऑस्ट्रेलिया जैसे देश के करीबन बराबर है. कई देशों ने अबतक कुल 2.5 करोड़ डोज़ का स्तर भी नहीं छुआ है. पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर लिखा- हर भारतीय आज रिकार्ड संख्या में किये गये टीकाकरण को लेकर गौरवान्वित होगा. मैं टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए हमारे चिकित्सकों, प्रशासकों, नर्सों, स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम मोर्चे के सभी कर्मियों की सराहना करता हूं.' BJP ने पीएम मोदी के जन्मदिन को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाने का ऐलान किया था और इसके लिए देशभर में मैगा वैक्सीनेशन का खास कार्यक्रम चलाने की बात कही थी.
आपको बता दें कि जिन राज्यों में शुक्रवार को सबसे ज्यादा टीके लगाए गए वो हैं... कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश. इससे पहले कुछ विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी के बर्थडे को खास बनाने के लिए बीते कुछ दिनों से वैक्सीनेशन की रफ्तार को धीमा रखा गया था.
ये भी पढ़ें: ढाई महीने में पूरा हो जाएगा Central Vista Project, 26 जनवरी परेड की करेगा मेजबानी: पुरी