भारत (India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के उस रिटायर्ड कर्नल काजी सज्जाद अली जहीर (Retired Colonel Qazi Sajjad Ali Zaheer) को पद्मश्री पुरस्कार (Padma Shri Award) से सम्मानित किया है जिसके खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) ने मौत का फरमान जारी किया हुआ है. दरअसल, कर्नल काजी सज्जाद अली 1971 के युद्ध के नायक रहे हैं. जिन्होंने उस युद्ध में बेहद अहम भूमिका निभाई थी.
राष्ट्रपति से पद्म श्री सम्मान लेने पहुंची ट्रांसजेंडर लोक गायिका, देखें मंजम्मा जोगती का खास अंदाज
वे 20 साल की उम्र में पाकिस्तान छोड़कर भारत आए थे. बताया जाता है कि उन्होंने पाकिस्तानी मंसूबों की सारी जानकारी भारतीय सेना को दी थी. कर्नल जहीर 1969 के आखिर में पाकिस्तान की सेना में शामिल हुए थे. बता दें कि उस वक्त बांग्लादेश पर भी पाकिस्तान का ही शासन था. कर्नल सज्जाद ने पाकिस्तानी सेना के जुल्मों को देखकर अपना मुल्क छोड़ दिया औऱ भारत आ गए. इसके बाद उन्होंने युद्ध में भारतीय सेना की भरपूर सहायता की. लिहाजा, कर्नल काजी सज्जाद अली के खिलाफ पाकिस्तान डेथ वॉरंट जारी कर दिया जो आज भी जारी है.