भारत में कोरोना वायरस (Covid-19) की स्थिति पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अहम टिप्पणी की है. WHO की साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन (Dr. Soumya Swaminathan) ने कहा कि भारत में कोरोना स्थानिकता (endemicity) के चरण में प्रवेश कर रहा है. यानि देश की कोरोना से लंबी लड़ाई फिलहाल जारी रहने की संभावना है.
'द वायर' को दिए इंटरव्यू में डॉ. सौम्या ने बताया कि स्थानिकता, महामारी से काफी अलग होती है. इसमें आबादी वायरस के साथ रहना सीख जाती है. जहां पर संक्रमण की दर मध्यम गति से जारी रहती है. दरअसल, इसके पीछे देश में जनसंख्या की विविधता और प्रतिरक्षा की स्थिति को मुख्य वजह बताया है.
हालांकि, चीफ साइंटिस्ट ने कहा कि संक्रमण दर में वैसी बढ़ोतरी नहीं देख रहे हैं जैसे कुछ महीने पहले देखी गई थी.