कोरोना महामारी (Coronavirus) की दूसरी लहर के संक्रमण से देशभर में 329 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. भारतीय चिकित्सक संघ यानी IMA के आंकड़ों के अनुसार, कोविड के कारण प्रतिदिन औसतन कम से कम 20 डॉक्टरों की मौत हो रही है.
सबसे ज्यादा 80 डॉक्टरों की मौत बिहार में हुई है. जिसमें अब दूसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा डॉक्टरों की मौत हुई है.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 41, दिल्ली में 73 और आंध्र प्रदेश में 22 चिकित्सकों की मौत हुई. बता दें भारत ने पिछले दो सालों में कोरोना के कारण 1,000 से अधिक डॉक्टरों को खो दिया है.
यह भी पढ़ें | कोरोना के लक्षणों को पहचानें और डॉ. मैथ्यू वर्गीज की ये सलाह मानें, देखें ये खास रिपोर्ट