World Inequality Report: वर्ल्ड इनइक्वलिटी रिपोर्ट 2022 में भारत को बड़ा झटका लगा है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत में गरीबी और असमानताएं गंभीर स्थिति में हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 10 फीसदी आबादी का राष्ट्रीय आय के 57 फीसदी हिस्से पर कब्जा है. वहीं 50 फीसदी निचले तबके की आबादी के पास सिर्फ 13 फीसदी ( 53,610 रुपये) का हिस्सा है. गौरलतब है कि ये रिपोर्ट 2021 में किए गए रिसर्च पर आधारित है. उधर, रिपोर्ट में यह भी पाया गया है कि साल 2020 में देश की ग्लोबल इनकम भी कम हुई है.
बता दें कि इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद भारत अब दुनिया के सर्वाधिक असमानता वाले देशों की लिस्ट में शामिल हो चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत की औसत राष्ट्रीय आय 2,04,200 रुपये है जबकि निचले तबके की आबादी की आय 53,610 रुपये है, वहीं शीर्ष 10 फीसदी आबादी की आय इससे करीब 20 गुना (11,66,520 रुपये) अधिक है.