अफगानिस्तान (Afghanistan) के ताज़ा हालातों को लेकर सरकार की ओर से एक सर्वदलीय बैठक(All Party Meet) बुलाई गई. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर के नेतृत्व में विदेश मंत्रालय की टीम ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को अफगानिस्तान की स्थिति की जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने कहा है कि वो अभी वेट एंड वॉच के मोड में है लेकिन मुख्य फोकस लोगों को वहां से सुरक्षित निकालना है. विदेश मंत्री ने कहा कि तालिबान दोहा में किए गए अपने वादे पर खरा नहीं उतरा है और इसीलिए दुनिया के ज्यादातर देश अभी वेट एंड वॉच की पॉलिसी को अपना रहे हैं.
सरकार ने ये भी कहा कि भारत ज्यादा से ज्यादा लोगों को वहां से निकालने की कोशिश कर रहा है और अब तक 800 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. इस बैठक में सरकार की ओर से एस जयशंकर, संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, पीयूष गोयल शामिल हुए तो विपक्ष की ओर से शरद पवार, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी जैसे नेताओं ने भी मीटिंग में हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें: Supreme Court की अहम टिप्पणी, CJI बोले- सत्ता के नज़दीक रहने के लिए अफसर करते हैं पद का दुरुपयोग