देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली स्थित AIIMS ने आंशिक लॉकडाउन लगाए जाने की जरुरत बताई है. AIIMS के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि राष्ट्रव्यापी पूर्ण लॉकडाउन उचित विकल्प नहीं होगा लेकिन प्रभावित इलाकों में पाबंदियां लगाना आवश्यक है. गुलेरिया के मुताबिक पिछले साल चरणबद्ध तरीके से हटाए गए कंटेनमेंट जोन को फिर से लागू करने की जरूरत है और ये कंटेनमेंट जोन मिनी लॉकडाउन की तरह होंगे जहां कोई आवाजाही नहीं हो सकेगी. इसके अलावा उन्होंने सुझाव दिया कि टेस्टिंग और ट्रेसिंग पर ज्यादा जोर देना होगा और मरीजी के करीब रहने वाले हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट कराना होगा. गुलेरिया के अनुसार कोरोना के नए मामलों को लेकर महाराष्ट्र समेत 10 राज्य ऐसे हैं जो चिंता का विषय बने हुए हैं और इनको लेकर सरकारों को बिना देरी किए मौजूदा रणनीति में बदलाव करने की आवश्यकता है.