India on Afghanistan: भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा है कि अफगानिस्तान में सुरक्षा के हालात बीते कुछ दिनों में तेजी से खराब हुए हैं. हमारी कोशिश होगी कि वहां फंसे सभी भारतीयों को हम जल्दी से जल्दी निकाल लें, हम उनके संपर्क में हैं. आपको बता दें कि भारतीय एयरफोर्स (Indian Air Force) का C 17 ग्लोब मास्टर विमान सोमवार दोपहर ही काबुल एयरपोर्ट पहुंचा था, और वो सोमवार देर करीबन 40 लोगों और एक्विपमेंट के साथ देर शाम दिल्ली लौट भी आया.
खबर है कि 46 भारतीय अधिकारियों और नागरिकों को विमान के जरिए लाया गया है, लेकिन अभी भी करीबन 400 भारतीय वहां फंसे हैं, जिन्हें जल्द ही एयरलिफ्ट किया जाएगा. विदेश मंत्रालय ने बताया है कि जो भी भारतीय या भारतीय मूल के लोग वहां से आना चाहेंगे हमारी कोशिश सबको लाने की होगी.