United Nations Human Rights Council: भारत संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद यानी UNHRC में 2022-24 के लिए एक बार फिर से निर्वाचित हुआ है. गुरुवार को भारत (India) ने 'सम्मान, संवाद और सहयोग' के माध्यम से मानवाधिकारों (Human Rights) के प्रचार और संरक्षण के लिए काम जारी रखने की संकल्प लिया. भारत को 193 सदस्यों वाली महासभा में 184 वोट हासिल हुए, जबकि बहुमत के लिए सिर्फ 97 सदस्यों की जरूरत थी. भारत का वर्तमान कार्यकाल 31 दिसंबर 2021 को समाप्त होने वाला था.
वहीं संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने एक ट्वीट में कहा, 'UNHRC के लिए भारत भारी बहुमत के साथ फिर से निर्वाचित हुआ है. संयुक्त राष्ट्र सदस्यों को भारत में अपना विश्वास जताने के लिए आभार. हम सम्मान, संवाद, सहयोग के जरिए मानवाधिकारों के लिए काम करना जारी रखेंगे.