पाकिस्तान ने मंगलवार को इस्लामाबाद में राजनयिक मिशनों के प्रमुखों को कश्मीर के ताज़ा हाल के बारे में जानकारी दी. विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि विदेश सचिव सोहेल महमूद ने राजदूतों को हालात से अवगत कराया. साथ ही ये भी कहा गया कि दरअसल ये पाकिस्तान की ओर से की जाने वाली उस कवायद का हिस्सा है जिसमें वो समय- समय पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इस बारे में बताता रहता है. इस मौके पर सोहेल ने इन राजनयिकों से कहा कि वो कश्मीर में स्थिति का संज्ञान लेने और उसके शांतिपूर्ण समाधान के लिए कोशिशें करें.हालांकि भारत ने पाकिस्तान के इस कदम की कड़ी आलोचना की है. भारत ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का कोई हक नहीं साथ ही भारत की ओर से कहा गया कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख उसके अभिन्न अंग हैं और रहेंगे.