देश में कोरोना (Corona) से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. बीते तीन दिन से लगातार भारत (India) में हर दिन दो लाख से ज्यादा मरीज (New Case) मिल रहे थे लेकिन शनिवार को पहली बार 24 घंटे में कोरोना के ढाई लाख से अधिक मामले मिले. गैर सरकारी संगठनों की तरफ से जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को देश में कोरोना से करीब 15 सौ लोगों की मौत भी हुई है और सक्रिय मामलों (Active Cases) की संख्या भी 18 लाख के करीब पहुंच गई है.
वायरस के खिलाफ जंग में देश के हालात अब किसी से छिपे नहीं हैं. करीब करीब हर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का टोटा है और स्थिति ये है कि इलाज के लिए अस्पतालों और अंतिम संस्कार के लिए शमशानों के बाहर लाइन लगी है. राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र समेत देश के 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में महामारी की स्थिति सबसे खराब है. सबसे बुरी तरह से प्रभावित महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 67,123 नए केस मिले हैं जबकि उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरे दिन 27 हजार से अधिक मामले पाए गए. इसके अलावा दिल्ली में 24,375 और कर्नाटक में 17 हजार से ज्यादा नए केस मिले.