भारत कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर चढ़ने लगा है. देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के कुल 16,488 नए मामले आए, वहीं 113 संक्रमितों की मौत हो गई है. देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1 करोड़ 10 लाख 80 हजार के करीब हो गई है. पिछले 24 घंटे में 12,771 मरीज ठीक हुए हैं. यहां अब तक करीब 1 लाख 57 हजार मरीज वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 59 हजार 590 हो गई है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के आठ हजार से अधिक मामले सामने आए.