देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. देशभर में एक दिन में कोरोना के 18 हजार 327 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 108 की मौत हुई है. नए मरीज मिलने के बाद देश में कोरोना वायरस के केस बढ़कर 1 करोड़ 11 लाख 92 हजार 88 हो गए हैं. देश में अभी भी कोरोना के 1 लाख 80 हजार 304 सक्रिय मामले हैं. सरकार की गाइडलाइन्स के मुताबिक, फिलहाल वैसे लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है. इसके अलावा, 45 से ज्यादा उम्र के वैसे लोग जो किसी ना किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें भी वैक्सीन दी जा रही है.