देश में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर (Sceond wave) की रफ्तार कम होने के साथ ही नए मामलों (COVID19 cases) में उतार-चढ़ाव जारी है. सोमवार को आए नए मामलों के आंकड़े पिछले दिन के मुकाबले कम दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38,164 नए केस आए और 499 लोगों की मौत (deaths ) हुई है. इसी के साथ अब देश में कोरोना के कुल मामले 3 करोड़ 11 लाख 44 हजार 229 हो गए हैं, जिसमें 4 लाख 21 हजार 665 एक्टिव केस हैं. जबकि कुल मौत का आंकड़ा 4 लाख 14 हजार 108 पहुंच गया है.
वहीं अब तक कोरोना के 44.54 करोड़ से ज्यादा सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें से 14,63,593 सैंपल्स का टेस्ट बीते 24 घंटे के दौरान किया गया है. इसके अलावा देश में अब तक कुल 40 करोड़ 64 लाख 81 हजार 493 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.