कोरोना के मामले में देश की स्थिति फिर से बिगड़ती जा रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40,953 नए मामले सामने आए हैं और 188 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1 करोड़ 15 लाख 55 हजार 284 हो गई. इस समय देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2 लाख 88 हजार 394 है. इससे पहले शुक्रवार को यह आंकड़ा 39 हजार 726 था. वहीं, पिछले साल 29 नवंबर 2020 को 41 हजार 810 नए संक्रमितों की पहचान की गई थी. देश में रिकवरी दर 96.12 और सक्रिय मामलों की दर 2.49 प्रतिशत हो गया है.