सोमवार से भारत आने वाले सभी ब्रिटिश नागरिकों (British citizens) को 10 दिनों के लिए क्वारंटीन (quarantine) होना पड़ेगा. चाहे किसी ने कोरोना की वैक्सीन ली हो या नहीं ब्रिटेन से आनेवाले सभी ब्रिटिश नागरिकों के लिए ये अनिवार्य होगा. सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी गई है. जिसके मुताबिक, "4 अक्टूबर से, यूके से भारत आने वाले सभी यूके नागरिकों को उनके टीकाकरण की स्थिति के बावजूद एयरपोर्ट पर आते ही यात्रा से 72 घंटे के भीतर तीन COVID-19 RT-PCR परीक्षण कराने होंगे. 8 दिन बाद भी उन्हें कोविड टेस्ट कराने होंगे. साथ ही भारत में आने के बाद 10 दिनों के लिए क्वारंटीन होना पड़ेगा.
दरअसल, ब्रिटेन में पिछले महीने लागू हुए यात्रा नियमों के तहत, अमेरिका, इजराइल और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के वैक्सीन की पूरी डोज ले चुके नागरिकों को इंग्लैंड में 4 अक्टूबर से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. वहीं, भारत समते अन्य देश के पूरी तरह से वैक्सीनेटेड नागरिकों को कड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें 10 दिन का होम आइसोलेशन भी शामिल है. इस पर हाल ही में भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी और इसे भेदभावपूर्ण बताया था. माना जा रहा है कि अब इसी के जवाब में भारत ने ये फैसला लिया है.