India on Pentagon Report: अरुणाचल प्रदेश से सटे इलाकों में चीन के गांव बसाने की पिछले दिनों आई रिपोर्ट पर भारत ने जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय ने पेंटागन की रिपोर्ट पर कहा है कि, भारत ने अपनी जमीन पर ना तो चीन के अवैध कब्जे और ना ही उसके अनुचित दावों (China's claims) को स्वीकार किया है. हमने हमेशा राजनयिक माध्यम से ऐसी गतिविधियों का कड़ा विरोध किया है और भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि भारत अपनी सुरक्षा पर असर डालने वाले हर घटनाक्रम पर लगातार नजर रखता है. हमने LAC पर चीन की ओर से निर्माण की गतिविधियों को लेकर अमेरिकी रक्षा विभाग की रिपोर्ट पर भी संज्ञान लिया है.
इसके अलावा भारत सरकार का कहना है कि सीमावर्ती क्षेत्र में सड़क, पुल आदि के निर्माण सहित बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. स्थानीय आबादी को जरूरी सुविधाएं और कनेक्टिविटी दी गई है और आगे भी सरकार ऐसे काम करती रहेगी.