भारत का आसमान बनेगा अभेद्य….जानिए क्या है S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम?

Updated : Dec 06, 2021 15:27
|
Editorji News Desk

सदाबहार दोस्त माने जाने वाले रूस से भारत को दुनिया की सबसे आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम S-400 (Air Defense System S-400) की सप्लाई शुरू हो चुकी है. राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) के दौरे से इसमें और तेजी आएगी. कहा जा रहा है कि भारत के इस सौदे से जहां पाकिस्तान-चीन की टेंशन बढ़नी तय है तो वहीं अमेरिका ने भी इस पर नजरें टेढ़ी की हुई हैं. दावे किए जा रहे हैं कि इस डिफेंस सिस्टम के आ जाने से भारत का आसमान अभेद्य हो जाएगा. आइए जानते हैं क्या S-400 एयर डिफेंस सिस्टम? क्या चीन के पास भी है ऐसा कोई सिस्टम?  

सबसे पहले बात करते हैं कि S-400 सिस्टम क्या है?

क्या है S-400 डिफेंस सिस्टम?

  • S-400 एक एयर डिफेंस सिस्टम है जो हवा के जरिए हो रहे अटैक को रोकता है
  • इसे रुस के एलमाज सेंट्रल डिजाइन ब्यूरो ने बनाया है, बेहद आधुनिक माना जाता है
  • मिसाइल, ड्रोन, राकेट लॉन्चर और फाइटर जेट्स के हमले को रोकने में कारगर
  • इसे सड़क मार्ग से कहीं भी ले जाया जा सकता है, 5 से 10 मिनट में ही तैयार हो जाता है
  • S-400 की एक यूनिट से एक साथ 160 ऑब्जेक्ट्स को ट्रैक किया जा सकता है
  • एक टारगेट के लिए 2 मिसाइल लॉन्च हो सकती हैं, एक साथ 32 टारगेट भेद सकता है
  • S-400 की 5 यूनिट के लिए साल 2018 में रूस से करीब 40 हजार करोड़ रुपए की डील हुई

ये भी पढ़ें: Omicron: नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से दहशत में दुनिया, जानिए क्या है ये वेरिएंट और कैसे इसका ये नाम पड़ा ?

इसे ऐसे भी समझ सकते हैं यदि इस एयर डिफेंस सिस्टम को हम कश्मीर में तैनात करते हैं तो पाकिस्तान के लिए कोई हवाई हमला करना बेहद मुश्किल हो जाएगा. अगर उसने हमला किया भी तो S-400 में लगे मिसाइल उसके 32 विमानों को एक साथ निशाना बना कर नेस्तनाबूत कर सकते हैं. अब ये जान लेते हैं कि इस सिस्टम में क्या-क्या चीजें शामिल होती हैं.

इस सिस्टम में क्या-क्या शामिल है?

  • एक कंट्रोल सिस्टम, सर्विलांस रडार, एक गाइडेंस रडार और ट्रांसपोर्ट इरेक्टर लॉन्चर
  • अलग-अलग रेंज की 4 मिसाइल, जो 40 से लेकर 400 किलोमीटर तक अटैक करेंगी
  • इसकी मिसाइल 180 किलोमीटर की ऊंचाई तक भी मार कर सकती है
  • भारत रूस से 40N6E मिसाइल भी खरीद रहा है जो 400 किमी तक मार करेगी

अब ये भी जान लेते हैं कि ये सिस्टम काम कैसे करता है. इस डिफेंस सिस्टम में सर्विलांस रडार होता है, जो अपने ऑपरेशनल एरिया के इर्द-गिर्द एक सुरक्षा घेरा बना लेता है. जैसे ही इस घेरे में कोई मिसाइल या दूसरा वेपन एंटर करता है, रडार उसे डिटेक्ट कर लेता है और कमांड व्हीकल को अलर्ट भेजता है. अलर्ट मिलते ही गाइडेंस रडार टार्गेट की पोजिशन पता कर काउंटर अटैक के लिए मिसाइल लॉन्च करता है.

लेकिन सवाल ये है कि क्या हमारे पड़ोसी मुल्क चीन के पास ऐसा कोई सिस्टम है या नहीं या साउथ एशिया हम अकेले ऐसे मुल्क होंगे जिसके पास ये सिस्टम है.

चीन के पास भी है ऐसा ही सिस्टम?

  • चीन के पास इसी तरह के डिफेंस सिस्टम की 6 बटालियन तैनात है
  • इनमें से एक सिस्टम की तैनाती अरुणाचल प्रदेश के पास तिब्बत में है
  • चीन ने ऐसा ही दूसरा सिस्टम लद्दाख के पास तैनात कर रखा है
  • चीन ने भी इसे रूस से ही हासिल किया है पर उसकी रेंज कम है
  • भारत का सिस्टम 400 किमी तक मार कर सकता है जबकि चीन का 250 किमी तक

जानकार इसे अमेरिका के पैट्रियट मिसाइल सिस्टम से भी बेहतर बताते हैं. इसके पीछे तर्क ये दिए जाते हैं कि पैट्रियट सिस्टम की तैनाती में 25 मिनट का समय लगता है वहीं, S-400 को 6 मिनट के भीतर तैनात किया जा सकता है. इसके साथ ही साथ ही S-400 पैट्रियट से सस्ता भी है.

हालांकि इन अच्छी बातों के बीच एक सवाल ये भी है कि क्या रूस के साथ भारत के इस सौदे को अमेरिका आसानी से पचा लेगा. दरअसल अमेरिकी कानून रूस के साथ ऐसे किसी भी करार को करने पर रोक लगाता है. इसी तरह के करार की वजह से अमेरिका तुर्की पर बैन भी लगा चुका है. भारत के संदर्भ में अमेरिका क्या कदम उठाता है ये देखने वाली बात होगी.

ये भी पढ़ें: पानी से निकालेंगे ‘तेल’, दौड़ेंगी गाड़ियां !...आखिर क्या है Nitin Gadkari का प्लान, जानिए सबकुछ

Vladimir PutinNarendra ModiS-400

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?