सदाबहार दोस्त माने जाने वाले रूस से भारत को दुनिया की सबसे आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम S-400 (Air Defense System S-400) की सप्लाई शुरू हो चुकी है. राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) के दौरे से इसमें और तेजी आएगी. कहा जा रहा है कि भारत के इस सौदे से जहां पाकिस्तान-चीन की टेंशन बढ़नी तय है तो वहीं अमेरिका ने भी इस पर नजरें टेढ़ी की हुई हैं. दावे किए जा रहे हैं कि इस डिफेंस सिस्टम के आ जाने से भारत का आसमान अभेद्य हो जाएगा. आइए जानते हैं क्या S-400 एयर डिफेंस सिस्टम? क्या चीन के पास भी है ऐसा कोई सिस्टम?
सबसे पहले बात करते हैं कि S-400 सिस्टम क्या है?
ये भी पढ़ें: Omicron: नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से दहशत में दुनिया, जानिए क्या है ये वेरिएंट और कैसे इसका ये नाम पड़ा ?
इसे ऐसे भी समझ सकते हैं यदि इस एयर डिफेंस सिस्टम को हम कश्मीर में तैनात करते हैं तो पाकिस्तान के लिए कोई हवाई हमला करना बेहद मुश्किल हो जाएगा. अगर उसने हमला किया भी तो S-400 में लगे मिसाइल उसके 32 विमानों को एक साथ निशाना बना कर नेस्तनाबूत कर सकते हैं. अब ये जान लेते हैं कि इस सिस्टम में क्या-क्या चीजें शामिल होती हैं.
अब ये भी जान लेते हैं कि ये सिस्टम काम कैसे करता है. इस डिफेंस सिस्टम में सर्विलांस रडार होता है, जो अपने ऑपरेशनल एरिया के इर्द-गिर्द एक सुरक्षा घेरा बना लेता है. जैसे ही इस घेरे में कोई मिसाइल या दूसरा वेपन एंटर करता है, रडार उसे डिटेक्ट कर लेता है और कमांड व्हीकल को अलर्ट भेजता है. अलर्ट मिलते ही गाइडेंस रडार टार्गेट की पोजिशन पता कर काउंटर अटैक के लिए मिसाइल लॉन्च करता है.
लेकिन सवाल ये है कि क्या हमारे पड़ोसी मुल्क चीन के पास ऐसा कोई सिस्टम है या नहीं या साउथ एशिया हम अकेले ऐसे मुल्क होंगे जिसके पास ये सिस्टम है.
जानकार इसे अमेरिका के पैट्रियट मिसाइल सिस्टम से भी बेहतर बताते हैं. इसके पीछे तर्क ये दिए जाते हैं कि पैट्रियट सिस्टम की तैनाती में 25 मिनट का समय लगता है वहीं, S-400 को 6 मिनट के भीतर तैनात किया जा सकता है. इसके साथ ही साथ ही S-400 पैट्रियट से सस्ता भी है.
हालांकि इन अच्छी बातों के बीच एक सवाल ये भी है कि क्या रूस के साथ भारत के इस सौदे को अमेरिका आसानी से पचा लेगा. दरअसल अमेरिकी कानून रूस के साथ ऐसे किसी भी करार को करने पर रोक लगाता है. इसी तरह के करार की वजह से अमेरिका तुर्की पर बैन भी लगा चुका है. भारत के संदर्भ में अमेरिका क्या कदम उठाता है ये देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें: पानी से निकालेंगे ‘तेल’, दौड़ेंगी गाड़ियां !...आखिर क्या है Nitin Gadkari का प्लान, जानिए सबकुछ