संयुक्त राष्ट्र में एकबार फिर भारत ने पाकिस्तान के कश्मीर राग की पोल खोली है. UN में भारत के स्थायी मिशन में काउंसलर डॉ. काजल भट (Dr Kajal Bhat) ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है जिसके कुछ इलाकों पर पाकिस्तान ने अवैध कब्जा (llegally occupied) किया हुआ है.
ये भी पढ़ें । Night Curfew in Jammu: जम्मू में बुधवार से अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 6 बजे तक होगी पाबंदी
मालूम हो कि पाकिस्तान द्वारा UNSC में कश्मीर मुद्दा उठाए जाने के बाद भारत ने ये प्रतिक्रिया दी है. कश्मीर निवासी काजल भट ने कहा कि हम पाकिस्तान से पूरे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख को तत्काल प्रभाव से खाली किए जाने का आह्वान करते हैं. भारत ने कहा कि कोई भी सार्थक बातचीत आतंक, शत्रुता और हिंसा मुक्त माहौल में ही हो सकती है और भारत पाकिस्तान के प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ता से कार्रवाई करना जारी रखेगा. काजल भट बोलीं कि पाकिस्तान का इतिहास और नीति आतंकियों को पनाह देने की रही है.