भूटान के बाद अब भारत ने नेपाल और बांग्लादेश को कोरोना वैक्सीन की सौगात दी है. गुरुवार तड़के मुंबई एयरपोर्ट से सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविड वैक्सीन 'कोविशील्ड' के 10 लाख डोज़ की खेप काठमांडू और 20 लाख डोज़ की खेप ढाका रवाना हो गई. करीब 3 करोड़ जनसंख्या वाले देश नेपाल की सरकार ने तय किया है कि वो अपने देश की 72 फीसदी जनता को टीका लगाएंगे. इसके लिए नेपाल सरकार ने मेडिकल और लीगल तौर पर सारी तैयारी कर लेने की घोषणा कर दी है. भारत ने नेपाल को वैक्सीनेशन के लिए मेडिकल उपकरण और बाकी जरूरी सामान भी दिया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सेशेल्स, मालदीव, भूटान, बांग्लादेश और नेपाल में वैक्सीनेशन के लिए भारत ने 'नेबरहुड फर्स्ट' पॉलिसी के तहत सहयोग किया है.