भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला (Harsh Vardhan Shringla) ने UNSC यानि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता (Permanent member) को लेकर एक अहम जानकारी दी है. विदेश सचिव ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने स्पष्ट तौर पर व्यक्त किया कि भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता होनी चाहिए. श्रृंगला ने कहा कि भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता की भी सराहना की गई, विशेष रूप से अफगानिस्तान मुद्दे पर. उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत के प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रपति बाइडन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट देने का समर्थन किया.
यह भी पढ़ें: Indo-US bilateral talks: अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- ये भारत और अमेरिका के संबंधों में नए अध्याय की शुरुआत
बता दें कि UNSC में 15 सदस्य होते हैं, जिनमें 10 अस्थायी और 5 स्थायी सदस्य होते हैं. 193 सदस्यीय UNSC हर साल संयुक्त राष्ट्र में दो साल के कार्यकाल के लिए 5 गैर-स्थायी सदस्यों का चुनाव कराता है. इसके अलावा, UNSC के 5 स्थायी सदस्य में चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल है.