देश में कोरोना वायरस(Corona Virus) की दूसरी लहर धीमी जरूर पड़ी है लेकिन, वैक्सीन(Vaccine) की कमी की वजह से अभी भी अफरातफरी का माहौल है. इसी बीच अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत को फाइजर या मॉडर्ना(Pfizer or Moderna) से कोविड वैक्सीन मिलने में अनिश्चित देरी की आशंका जताई गई है. स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने भी कहा है कि फाइजर और मॉडर्ना के पास पहले से ही ऑर्डर फुल हैं.
दरअसल कई दूसरे देश वैक्सीन का ऑर्डर(Vaccine Order) देने में भारत से काफी आगे हैं. और अभी तक उन्हीं की डिलीवरी नहीं हो पाई है तो भारत को जल्द वैक्सीन कहां से दी जाएगी. दोनों अमेरिकी कंपनियां (Americi Companies) साल 2023 तक ऑर्डर देने वाले इन तमाम देशों को लाखों डोज देने का समझौता पहले ही कर चुकी हैं.
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेट्री लव अग्रवाल(Luv Agarwal) ने भी कहा है कि, फाइजर और मॉडर्ना के पास पहले से ही ऑर्डर फुल हैं. लेकिन केंद्र के स्तर पर बातचीत की जा रही हैं.