कोरोना का नया ओमिक्रॉन वेरिएंट भारत समेत दुनिया के कई देशों में फैलता जा रहा है. भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले 37 हो गये हैं. कर्नाटक, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश और नागपुर में ओमिक्रॉन के एक-एक संक्रमित मिले हैं. बता दें कि अब तक महाराष्ट्र में 18, राजस्थान में 9, गुजरात में 3, कर्नाटक में 3, दिल्ली में 2, चंडीगढ़ में 1, आंध्र प्रदेश में 1 संक्रमित मिल चुका है. महाराष्ट्र में इसे लेकर अब सतर्कता भी बढ़ा दी गई है. मुंबई में दो दिन के लिए धारा-144 लगा दी गई है.
देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला भी कर्नाटक में ही आया था, एक डॉक्टर और एक दक्षिण अफ्रीका के नागरिक को यहां ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया था.