भारत अब चालबाज चीन की चाल को समझ गया है और दुश्मन के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटा है. इसी कड़ी में लद्दाख (Ladakh) के अंदर 50 हजार से ज्यादा अतिरिक्त भारतीय सैनिकों को तैनात किया गया है. कुछ सैनिकों को सर्दियों में वापस बुला लिया गया था लेकिन अब उन्हें फिर से तैनात किया गया है. भारत की तरफ से ये कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) तिब्बत में लगातार युद्ध अभ्यास जारी रखे हुए है.
उधर, पूर्वोत्तर में भी भारत चीन की हिमाकत का जवाब देने के लिए तैयार है. सिक्किम और अरुणाचल के साथ लगी सीमा पर भारत ने अपनी स्थिति पहले के मुकाबले ज्यादा मजबूत कर ली है.