Indian Air Force Day 2021: इंडियन एयर फोर्स आज यानी शुक्रवार को अपना 89वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर भव्य आयोजन किया गया है. इस दौरान वायुसेना के जवानों ने हैरतअंगेज करतबों के जरिए अपना शौर्य दिखाया.
खास बात ये है कि आजादी के 75वें साल के मौके पर इस साल एयर फोर्स डे परेड में 75 जेट्स हिस्सा ले रहे हैं. वहीं एयर फोर्स डे पर भारतीय जेट्स और हेलिकॉप्टर्स अपना दमखम दिखाया.
Indian Airforce Day 2021: 'नभं स्पर्शं दीप्तं', जानिये भारतीय वायुसेना का इतिहास
हिंडन एयरबेस (Hindan Air Force Station) पर पैराट्रूपर्स ने भी हैरतअंगेज करतब दिखाए. आपको बता दें कि भारत हर साल 8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना दिवस मनाता है. भारतीय वायु सेना का गठन 8 अक्टूबर, 1932 को भारतीय वायु सेना अधिनियम के तहत किया गया था.