भारतीय वायुसेना अपनी ताकत बढ़ाने के लिए अब 114 नए लड़ाकू विमानों की डील पर फोकस कर रही है. करीबन 1.3 लाख करोड़ की इस डील के लिए एयरफोर्स ने रिक्वेस्ट फॉर इंफर्मेशन (RFI) भी जारी कर दिया है. नए लाइट कॉम्बैट लड़ाकू विमानों के सौदे के लिए अमेरिका, फ्रांस, रूस और स्वीडन जैसे देशों से फिलहाल बात चल रही है. इनमें सिंगल और डबल इंजन दोनों प्रकार के विमान शामिल होंगे. इससे पहले हाल ही में कैबिनेट ने 83 LCA तेजस मार्क 1A विमानों की डील को मंजूरी दी है. 50 हजार करोड़ रुपए की यह डील बेंगलुरु के एयरो इंडिया शो में साइन की जाएगी. आपको बता दें कि ये 83 LCA तेजस, अब मिग-21 के चार स्क्वॉड्रन की जगह लेंगे जो कि पुराने हो गए हैं और उन्हें फ़ेज़ वाइज़ हटाया जाएगा.