अफगानिस्तान (Afghanistan) में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए भारत का एयरक्राफ्ट काबुल रवानगी के लिए तैयार है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय वायुसेना का C-17 एयरक्राफ्ट 250 भारतीयों को काबुल से वापस लाएगा. बताया जा रहा है कि जैसे ही पर्याप्त भारतीय नागरिक अफगान राजधानी के हवाई अड्डे पहुंचेंगे, वायुसेना का विमान काबुल रवाना हो जाएगा. बताया जा रहा है कि भारत अमेरिकी सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है, ताकि भारतीय वायुसेना के परिवहन एयरक्राफ्ट को काबुल तक पहुंचाया जा सके.
इससे पहले वायुसेना के दो C-17 विमानों ने 15 अगस्त को दूतावास के कर्मचारियों और अन्य भारतीयों को लेकर काबुल से उड़ान भरी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी भी अफगानिस्तान में 400 से ज्यादा भारतीय फंसे हुए हैं, जिन्हें वहां से बाहर निकालने की जरूरत है.