केंद्र सरकार भारतीय वायुसेना के लिए आज अबतक का सबसे बड़ा स्वदेशी रक्षा खरीद सौदे करने जा रही है. ये सौदा सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटिड से 83 तेजस हल्के लड़ाकू विमान खरीदने के लिए होगा. जिसकी कीमत 48000 करोड़ रुपये होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडल की समिति यानी सीसीएस ने घरेलू रक्षा खरीद के तहत 13 जनवरी को इस सौदे को मंजूरी दी थी. खबरों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वायुसेना के टॉप अफसर और एचएएल के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में बेंगलुरू में ‘एयरो इंडिया’ एयरोस्पेस प्रदर्शनी के दौरान इस डील पर हस्ताक्षर होंगे.