आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे (MM Naravane) ने कहा कि 9वें दौर की बातचीत के बाद भारत और चीन (India-China) की सेनाएं अपनी-अपनी जगह पर लौट गई हैं. उन्होंने कहा कि हमने अपनी कोई जमीन नहीं खोई नहीं. हम चीने के साथ बातचीत के जरिए आगे बढ़ रहे हैं. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में आर्मी चीफ (Army Chief) ने कहा कि हमारे सामने हमेशा दो सरहद, यानी चीन और पाकिस्तान (Pakistan) की चुनौती रहती है. हम दोनों ही सरहद पर हमेशा तैयार हैं. पाकिस्तान को लेकर जनरल एमएम नरवणे बोले कि फरवरी के आखिरी में भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO लेवल की बातचीत में सीजफायर को लेकर सहमति बनी थी. उसके बाद से अब तक सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन नहीं हुआ है.