भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच हर बार इंसानियत की जीत होती है. ऐसा ही उदाहरण एक बार फिर सामने आया. शुक्रवार को भारतीय सेना ने गलती से इस तरफ एलओसी पार करके आ गए 14 साल के बच्चे अली हैदर को तोहफों के साथ सकुशल वापस पाकिस्तान को सौंप दिया. अली हैदर बीते 31 दिसंबर 2020 को पाक अधिकृत कश्मीर से भटककर भारत की सीमा में आ गया. पाकिस्तान में अब्बासपुर के रहने वाले हैदर का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो बता रहा है कि भारतीय सेना ने उसे कितने अच्छे से रखा और तोहफे दिए. दूसरी तरफ पाकिस्तानी सेना ने भी पुंछ के नाबालिग मोहम्मद शब्बीर को भी शुक्रवार को ही तोहफों के साथ भारतीय सीमा में वापस भेजा है. शब्बीर भी गलती से भटक कर पाकिस्तानी सीमा में चला गया था.