पूर्व लद्दाख में भारत-चीन के बीच तनाव को एक साल गुजर गए हैं...रक्षा मंत्रालय का दावा है कि इस दौरान सेना ने अच्छा-खासा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिया है. जिसकी वजह से सैनिक अब माइनस 45 डिग्री में भी आराम से रह सकते हैं और अपने ऑपरेशंस को अंजाम दे सकते हैं. हिंदुस्तान अखबार के मुताबिक सेना की इंजीनियरिंग कोर लगातार एलएसी(India-China face off on LAC) पर ऐसे ढांचों को तैयार कर रही है ताकि जरूरत पड़ने पर वहां पर सैनिक आ सकें. भारत लद्दाख में सड़क पर कनेक्टिविटी के लिए 4.5 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने की भी तैयारी कर रहा है. इसके लिए जल्द ही BRO को जल्द ही अनुमति मिल सकती है.
बता दें कि जून 2020 में हुई दोनों देशों की सेनाओं की झड़प के बाद मामला और गंभीर हो गया. भले ही बाद में जाकर कई दौर की वार्ता के बाद दोनों सेनाओं ने डिसएंगेजमेंट की प्रक्रिया शुरू की लेकिन भारतीय सेना को चीन की चालबाजियों पर भरोसा नहीं है.