देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत का हैलिकॉप्टर क्रैश होने से निधन हो गया है. इस बीच भारतीय सेना ने उनका एक रिकॉर्डेड वीडियो संदेश जारी किया है. जानकारी के मुताबिक, जनरल रावत का ये वीडियो निधन से एक दिन पहले रिकॉर्ड किया गया था.
दरअसल, वीडियो में बिपिन रावत ने 1971 की जंग में जीत की बधाई दी. मालूम हो कि 1971 की जंग के 50 साल पूरे होने पर भारतीय सेना की ओर से 'स्वर्णिम विजय पर्व' मनाया जा रहा है. इसमें उन्होंने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी.