दुनिया की ताकतवर सेनाओं में शुमार हमारी भारतीय सेना (Indian Army ) दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए और मजबूत होने जा रही है. दरअसल भारत को जल्द ही रूस से S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम (Defence Missile System) मिलने जा रहा है. जिसके बाद भारतीय सेना पहले के मुकाबले दुश्मनों को और मजबूती से जवाब देगी. इस एयर डिफेंस सिस्टम की क्षमता सैकड़ों किमी दूर से दुश्मन की मिसाइल को पलभर में ही हवा में ध्वस्त करने की होगी. बता दें कि फिलहाल इस मिसाइल सिस्टम के पार्ट भारत में आने शुरू हो गए हैं.
दुबई एयर शो के दौरान रूस ने कहा है कि भारत को S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की आपूर्ति शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि इसे पहले चीन और पाकिस्तान के करीब पश्चिम सीमा के किसी एक स्थान पर तैनात किया जाएगा. भारत और रूस के बीच एयर डिफेंस सिस्टम के लिए लगभग 35000 करोड़ रुपए का सौदा हुआ है. हवाई रेंज से निपटने के लिए इस सौदे के तहत भारत को 400 किमी के पांच स्क्वाड्रान मिलेंगे.