वाइस एडमिरल आर हरि कुमार (R Hari Kumar) को नौसेना (Indian Navy) का अगला प्रमुख (Chief of Naval Staff) नियुक्त किया है. हरि कुमार 30 नवंबर को अपना नया कार्यभार संभालेंगे. वर्तमान में वो पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ हैं. इस बात की जानकारी रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने दी है.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक वर्तमान नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह (Admiral Karambir Singh) 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे. जिसके बाद से हरि कुमार अपना पदभार संभालेंगे. इसके अलावा भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों शील वर्धन सिंह को CISF और अतुल कारवाल को NDRF का प्रमुख नियुक्त किया गया है.
इंडियन नेवी के युद्दपोत आईएनएस रणवीर में धमाका, 3 जवानों की मौत