Indian Plane Reaches Kabul: अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को देश वापस लाने के लिए वायुसेना का विमान सोमवार दोपहर बाद काबुल पहुंचा. अभी काबुल में भारत के करीब 500 अधिकारी और उनसे जुड़े सुरक्षा और दूसरे कर्मचारी वहां फंसे हुए हैं.
इससे पहले सुबह काबुल एयरपोर्ट पर अफरा तफरी की वजह से वायुसेना के ग्लोब मास्टर विमान को ताजिकिस्तान में उतरना पड़ा था. फिर अमेरिकी सेना ने काबुल एयरपोर्ट पर भीड़ को नियंत्रित किया जिसके बाद भारतीय विमान काबुल में उतर सका.