देश भर में जारी दूसरे फेज़ के वैक्सीनेशन के दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में सियासी जगत की हस्तियों ने कोविड वैक्सीन लगवाई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के हर्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट में टीका लगवाया. वहीं जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर और केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली. इससे पहले सुबह-सुबह हैदराबाद के गांधी अस्पाताल में गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी को भी टीका लगा. इनके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने दिल्ली में परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ वैक्सीन लगवाई. तमाम लोगों ने टीकाकरण के बाद कहा कि कोविड से डरने की जरूरत है, वैक्सीनेशन से नहीं.